संत बाबा गणिनाथ जी महाराज
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता - 2024
संत बाबा गणिनाथ जी महाराज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की शुरुआत मऊ नगर में मध्यदेशीय वैश्य महासभा की जिला युवा समिति द्वारा सन 2023 में हुआ l प्रतियोगिता कराने का विचार उत्तर प्रदेश के युवा महामंत्री अभिषेक मद्धेशिया जो मऊ जिला के निवासी हैं, उनके मन में आया l प्रदेश युवा महामंत्री अभिषेक मद्धेशिया ने अपना विचार राष्ट्रीय युवा मंत्री हेमराज मद्धेशिया से साझा की इन दोनों युवाओं ने मिलकर इस प्रतियोगिता की परिकल्पना को मऊ नगर के सभी क्षेत्रीय अध्यक्षों तथा वरिष्ठ नगर समिति के सहयोग से प्रथम प्रतियोगिता का आयोजन ...
Vision & Mission
VISION - स्वजातीय बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करना l कार्यक्रम के माध्यम से अपने मद्धेशिया समाज के लोगों को एक स्थान पर बैठना और अन्य समाज को अपनी संख्या दिखाना l
MISION - प्रतियोगिता के माध्यम से अपने स्वजाति बच्चों को अपने मद्धेशिया समाज से परिचय कराना साथ ही साथ हम हिंदू सनातनी हैं इसका बोध कराना l

-
50000
Number of Visitors
-
500+
Participant for Exam in 2024
-
30
Number of Sponser
-
7
Number of Groups